नगर पालिका परिषद् खैराबाद , सीतापुर
में आपका स्वागत है
खैराबाद शहर प्रारंभिक 11 वीं शताब्दी में खैरा पासी के द्वारा स्थापित किया गया । इस निकाय में जनगड़ना 2011 के अनुसार जनसँख्या 48538 है| यह निकाय राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर है तथा सीतापुर से 8 किलोमीटर दूरी पर है |इस नगर पालिका परिषद् का क्षेत्रफल 9.0 वर्ग किलोमीटर है तथा 60 प्रतिशत अल्पसंख्यक तथा 14 प्रतिशत अनुसूचित जाति की जनता निवास करती है |
इस निकाय में 25 वार्ड मोहल्ले हैं| यह काफी पुराना निकाय है यहां पर ब्लाक कार्यालय, रेल्वे स्टेशन ,कोतवाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्र हैं |
यहां लोक निर्माण विभाग का डाक बंगला बना है यह निकाय में स्थित चीनी मिल की वजह से प्रसिद है
यहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय, प्राइमरी स्कूल एवं कन्या जूनियर हाई स्कूल स्थित है|
More >>
|